बाजपुर के सुल्तानपुर पट्टी निवासी सलीम अहमद द्वारा दायर जनहित याचिका में आरोप लगाया गया है कि कोसी नदी में बिना पट्टा आवंटन के अवैध खनन किया जा रहा है। भारी पंपों से पानी हटाए जाने से नदी का जलस्तर गिर रहा है, जिससे कृषि भूमि प्रभावित हो रही है।
10 हजार की रिश्वत लेते सरकारी कर्मचारी रंगेहाथ गिरफ्तार, ताबड़तोड़ कार्रवाई
हाईकोर्ट की सख्त कार्रवाई मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश जी. नरेंदर व न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की खंडपीठ में हुई। कोर्ट ने ऊधमसिंह नगर के एसएसपी को सख्त निर्देश दिए –
- जहां भी अवैध खनन हो रहा है, वहां के एसएचओ को वायरलैस से तुरंत सूचना दी जाए।
- अवैध खनन में लगी मशीनों को जब्त करें और खनन में संलिप्त लोगों पर मुकदमा दर्ज करें।
- याचिकाकर्ता को किसी भी प्रकार की धमकी मिल रही हो, तो उसे सुरक्षा प्रदान की जाए।
- अगली सुनवाई 4 अप्रैल को होगी।
एक बार फिर हुआ बुल्डोजर एक्शन, रामनगर
कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने सरकार को घेरा कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने अवैध खनन पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि –
- प्रदेश की नदियों को अवैध खनन से बर्बाद किया जा रहा है।
- रात के अंधेरे में मशीनों और पोखलैंड से अवैध खनन किया जा रहा है, जो नियमों के खिलाफ है।
- पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने भी सरकार की नाकामी पर मुहर लगाई है।
- शासन-प्रशासन की मिलीभगत से खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को लगातार उठाती रही है, लेकिन अब भ्रष्टाचार शिष्टाचार बन चुका है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब देखने वाली बात होगी कि प्रशासन अवैध खनन पर किस हद तक कार्रवाई करता है।