उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ने लगा है। बीते चार दिनों में 452 संक्रमित मामले सामने आए हैं। जिससे रिकवरी दर घट गई है। रिकवरी दर में एक सप्ताह में छह प्रतिशत कमी आई है। अल्मोड़ा जिले में सबसे अधिक 98 प्रतिशत और ऊधमसिंह नगर में सबसे कम 49 प्रतिशत रिकवरी दर है।
उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण अधिक होने से अब प्रदेश लॉक डाउन की स्थिति में पहुंच गया है। अनलॉक-1 के बाद से प्रदेश में संक्रमण कम होने से सक्रिय मामलों में स्थिरता आ गई थी लेकिन अब फिर से संक्रमण ने रफ्तार पकड़ी है।
प्रदेश में संक्रमित मामलों का आंकड़ा 4100 पार कर गया है। जबकि ठीक हुए मरीजों की संख्या तीन हजार है। एक सप्ताह में रिकवरी दर छह प्रतिशत कम हुई है। 10 जुलाई को प्रदेश की रिकवरी दर 81 प्रतिशत थी। जो अब 75 प्रतिशत पर पहुंच गई है।
कोरोना आंकड़ों का अध्ययन कर रहे सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी के संस्थापक अनूप नौटियाल का कहना है कि जिस रफ्तार से संक्रमित मामले आ रहे हैं, उसकी तुलना में प्रतिदिन ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम है।