पुलिस अधीक्षक चम्पावत द्वारा मादक पदार्थो के सेवन से मानव शरीर में होने वाले दुष्परिणामो एवं अवैध व्यापार के प्रति आम जनमानस को जागरूक किये जाने हेतु दिनांक 22 से 28 जून तक ड्रग्स जागरूकता सप्ताह मनाते हुए मादक पदाथों से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया है। जिस क्रम में आज दिनाँक 24 जून को उ0नि0 हरीश प्रसाद चौकी प्रभारी चौकी चल्थी कोतवाली चम्पावत द्वारा चौकी क्षेत्रान्तर्गत, दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र पचनयी व दुधौरी जाकर, ग्रामवासियों को मादक पदार्थों,ड्रग्स,भांग के बारे में जानकारी देते हुए उनके माध्यम से मानव शरीर में पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई । साथ ही नशे की लत से बचने के तरीको कें बारें में जागरूक किया गया।
ग्राम वासियों द्वारा लगभग 15 नाली जमीन पर अवैध रूप से की गयीं भाँग की खेती को पुलिस टीम की मदद से नष्ट किया गया। क्षेत्र वासियों को हिदायत की गयी है कि, कोई भी व्यक्ति भाँग की खेती करते हुये पाया गया तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जायेगी। इसके अतरिक्त जनपद चम्पावत के सभी थाना क्षेत्रों में मुख्य बाजार व भीड़-भाड़ वाले स्थानों में थाना प्रभारीयों एवं पुलिस टीम द्वारा लोगों को पी0ए0 सिस्टम के माध्यम से मादक पदार्थों, ड्रग्स के दुष्प्रभावं के बारे में जानकारी देते हुए उनसे बचने के तरीको कें बारें में जागरूक किया गया तथा सरकारी वाहनों में गानों के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया गया।