बागेश्वर : जिलाधिकारी ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ का रूख किया। औचक निरीक्षण से वहां हड़कंप मच गया। डीएम ने मरीजों और तीमारदारों से भी बातचीत की और अस्पताल में व्याप्त समस्याओं का फीडबैक लिया। उन्होंने बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मरीजों को प्रदान करने के निर्देश दिए।
डीएम रंजना राजगुरु ने दवा वितरण, पंजीकरण, एक्सरे, आपातकालीन, ड्रेसिग, इंजेक्शन, बाल रोग विशेषज्ञ, अल्ट्रासाउंड, होम्योपैथिक कक्ष और जनरल वार्डो का निरीक्षण किया। मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं और व्यवस्थाओं की जानकारी हासिल की। उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। डीएम ने 300 एएम एक्सरे मशीन खरीदने के लिए अनटाइड फंड से धनराशि प्रदान करने का भरोसा दिया। उन्होंने गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान देने को कहा। समय पर टीके लगाने और काउंसलिग के भी निर्देश दिए। उन्होंने मरीज और तीमारदारों से भी बात की और आयुष्मान कार्ड बनाने को कहा। डॉ. आरएस गुंज्याल ने बताया कि अस्पताल में दवाइयों उपलब्ध हैं। दवा समाप्त होने पर सीएमओ से मांग की जाती है। एक्सरे कक्ष में डिजिटल मशीन है और उसका लाभ मरीजों को मिल रहा है। मशीन छोटी होने से मरीजों का एक्सरे का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। होम्यपैथिक डॉ. सिमरनजीत कोर ने बताया कि पथरी, त्वचा, खांसी, जुकाम आदि बीमारी का उपचार किया जा रहा है।