पुलिस ने धौलास गांव में हुए डबल मर्डर का खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाला और कोई नहीं बल्कि धौलास गांव के इस आलीशान बंगले में काम करने वाले नौकर राजू उर्फ श्याम थापा का पहचान वाला ही निकला। राजू की नौकरी पाने के लिए उसने राजू की हत्या की थी वहीं उसे राजू की हत्या करते हुए राजू की मालकिन ने देख लिया था इसलिए उसने मालकिन की भी हत्या कर दी।
राजधानी मे डबल मर्डर , नौकर और मालकिन की हत्या
मामले का खुलासा करते हुए जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि इस दोहरे हत्याकांड में मारा गया राजू उर्फ श्याम थापा मूल रूप से नेपाल का रहने वाला था। उसे बंगले में नौकरी करने के बदले 25000 हजार रुपये तन्ख्वाह मिलती थी। उसी की जान पहचान वाला गांव के निचले इलाके में झोपड़पट्टी में रहने वाला आदित्य राजू की जगह पर आलीशान बंगले में नौकरी पाना चाहता था। इसलिए उसने राजू की हत्या की योजना बनाई। जिस समय वह राजू की हत्या कर रहा था उसी समय अचानक से बंगले की मालकिन उन्नति शर्मा भी वहां आ गई जिस पर आदित्य ने उसे भी मौत के घाट उतार दिया।