रिपोर्ट – राजकुमार सिंह परिहार
बागेश्वर जिले के नगरपालिका क्षेत्र में बेसहारा पशुओं के आतंक के चलते शहरवासियों का जीना मुहाल हो चुका है। आए दिन कहीं सांड (Bull) की टक्कर से बुजुर्ग घायल हो रहे हैं तो कहीं महिलाएँ। इस बार एक आवारा सांड ने जिले में बुजुर्ग महिला को सींगों से पटक कर घायल कर दिया।
जानकारी के अनुसार सोमवार को बागेश्वर नगर पालिका के बागनाथ वार्ड में आवारा घूम रहे सांड ने हमला कर एक बुजुर्ग महिला को गली से गुजरते वक्त सांड ने सींगों से उठाकर जमीन पर पटक दिया। बुजुर्ग घायल महिला को आसपास के लोगों ने संभाला और आनन फ़ानन में अस्पताल लेकर गये जहां महिला के सीने में चोट बताई जा रही हैं। अब महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि वहाँ मौजूद अन्य लोगों द्वारा सांड को भगाए जाने पर उसने उन पर भी हमला करने की कोशिश की। जैसे-तैसे लोगों ने उसे वहां से भगाया और घायल महिला को नजदीकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि आवारा सांड पहले भी कई लोगों पर हमला कर चुका है।
शहर के लोगों द्वारा मांग की जा रही है कि ऐसे हमले करने वाले पशुओं को पकड़कर गऊशाला में भेजना चाहिए। राहगीरों पर हमला करने के अलावा ये पशु वाहन चालकों के लिए सिर दर्द बने हुए हैं। इसके अलावा इन आवारा पशुओं के बढ़ते आतंक से आप-पास के इलाकों के काश्तकार लोग भी परेशान हो चुके हैं। ये आवारा पशु उनकी खेती को भी नुक़सान पहुँचाने में देर नही कर रहे हैं। बता दें कि शहर में दिनोंदिन बेसहारा पशुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है। काफी लोग इनके हमले से घायल हो चुके हैं। ज्यादातर बुजुर्ग लोगों को ये पशु अपना निशाना बनाते हैं और नगर पालिका परिषद द्वारा कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।