एसटीएच उपनल कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जब यह बात उसके पिता को पता चली तो उनकी सदमे से मौत हो गई। बेटा एसटीएच में भर्ती है और पिता के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो पाया।
रूद्रपुर अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर दो की मौत
सुभाषनगर क्षेत्र निवासी एसटीएच में कार्यरत एक कर्मचारी की चार अगस्त को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद उसे वहीं एसटीएच में ही भर्ती कर दिया गया। इधर, जब बेटा कुछ दिन तक घर में नहीं दिखा तो गुरुवार की शाम उसके पिता ने अपनी बहू से पूछा। इस पर उसने बताया कि कोरोना संक्रमण होने की वजह से वह एसटीएच में भर्ती है। थोड़ी देर बाद परिवार वालों ने देखा कि 77 वर्षीय घर के बुजुर्ग जमीन पर पड़े हैं और उनके मुंह से खून निकल रहा है। जांच की तो पता चला कि वह दम तोड़ चुके हैं। कोरोना पॉजिटिव का परिवार होने की वजह से कोई अंतिम संस्कार के लिए आगे भी नहीं आया। बाद में एसटीएच के कर्मचारियों ने फर्ज निभाते हुए अपने सहकर्मी के पिता का अंतिम संस्कार किया। भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी प्रतापनगर कोटी ने बताया कि इस तरह का कोई भी मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। शिकायत पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।