हल्द्वानी पुलिस ने अभियान चलाकर 02 वारंटियों को किया गिरफ्तार
उन्होंने भुगतान के लिए जिलापूर्ति कार्यालय के वाणिज्य सहायक निरीक्षक हिमांशु गुप्ता को किलोमीटर फीड करने के लिए सूची दी थी, लेकिन पहले तो वह टालमटोल करने लगे। उन्होंने जिलाधिकारी को पूरा प्रकरण बताया और उनसे कार्यवाही के दौरान गवाह के रूप में दो कर्मचारी मांगे। उन्होंने डीआइओएस कार्यालय से दो कर्मचारी नियुक्त कर दिए। इसके बाद ठेकेदार के 10 हजार रुपये, जो 500-500 के नोट थे। उसमें केमिकल पाउडर लगा दिया गया था, जिससे अगर जिस व्यक्ति ने उन नोटों को हाथ में लिया तो उसके हाथ में वह पाउडर लग जाएगा और पानी में हाथ धुलने पर गुलाबी रंग का पानी हो जाएगा।
एक बार फिर हुआ बुल्डोजर एक्शन, रामनगर
इसके बाद उन नोटों को ठेकेदार के जरिए जिलापूर्ति कार्यालय भेजा और उसके पीछे वह इंस्पेक्टर मृत्युंजय मिश्रा व दो गवाह के रूप में नियुक्त कर्मचारी निगरानी करने लगे। जैसे ही ठेकेदार ने हिमांशु गुप्ता को रुपये दिए तो उसने नोटों को लेकर अपने काउंटर के नीचे रख लिए। तभी उसे रंगेहाथ दबोच लिया गया। उसे कोतवाली थाने लाया गया और भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया। गुरुवार को उनकी टीम उसे लखनऊ कोर्ट लेकर जाएगी।