पौड़ी जिले की पौड़ी तहसील स्थित मनियारस्यूँ पश्चिमी पट्टी के दो गांवों में गुलदार और अन्य अज्ञात जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार तड़के ओलना गांव और धारी गांव में हुए दो अलग-अलग घटनाओं में कुल 17 बकरियों की मौत हो गई, जबकि कई लापता बताई जा रही हैं। इन घटनाओं से ग्रामीणों में भारी आक्रोश और डर का माहौल है।
उत्तराखंड, हाइवे में बस दुर्घटनाग्रस्त, 41 श्रद्धालु सवार थे
गढ़वाल वन प्रभाग की नागदेव रेंज के अंतर्गत आने वाले ओलना गांव में पशुपालक त्रिलोक सिंह की गौशाला का दरवाज़ा तोड़कर अज्ञात जानवर ने रात के समय हमला किया। ग्राम प्रधान मोहन सिंह रावत ने जानकारी दी कि इस हमले में तीन बकरियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य बकरियां लापता हैं।
असिस्टेंट प्रोफेसर ने छात्राओं से की छेड़खानी, बोला रात में मुझे कॉल करना
त्रिलोक सिंह की आजीविका पूरी तरह बकरी पालन पर निर्भर है, जिससे वह मानसिक रूप से बहुत आहत हैं। उसी क्षेत्र के धारी गांव में दरवान सिंह पुत्र सोहनलाल की बकरियों पर गुलदार ने हमला कर 14 बकरियों को बाड़े में ही मौत के घाट उतार दिया। यह दूसरी बार है जब दरवान सिंह को इस तरह की क्षति उठानी पड़ी है। इससे पहले 6 जनवरी को भी गुलदार ने उनके बाड़े में घुसकर 14 बकरियों को मार डाला था।