बनभूलपुरा क्षेत्र में मंगलवार रात एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान होटल और मकानों की तलाशी में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और हुगली से आए 17 लोग बिना पुलिस सत्यापन के पाए गए। सभी का चालान किया गया, साथ ही होटल मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में सात लोग सामूहिक रूप से रह रहे थे। पूछताछ में पता चला कि ये सभी करीब 1300 किलोमीटर दूर मुर्शिदाबाद से आकर यहां मजदूरी या दुकानों में काम कर रहे हैं। पुलिस को इनकी गतिविधियों पर संदेह हुआ, तो जांच का दायरा बढ़ाया गया। इसके बाद इलाके के कुछ मकानों में और 10 लोग बिना सत्यापन के रह रहे पाए गए।
बड़ी खबर, देश की दुश्मन गद्दार. हरियाणा की फेमस यूट्यूबर ज्योति गिरफ्तार
पुलिस ने सभी की आईडी की फोटोकॉपी लेकर ऑनलाइन सत्यापन शुरू कर दिया है। फिलहाल किसी का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है, लेकिन इन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है होटल मालिक पर इसलिए कार्रवाई की गई क्योंकि उसने एक से डेढ़ महीने से इन सात लोगों को बिना पुलिस को सूचना दिए अपने यहां ठहराया था।
अवैध रूप से रह रहे 05 बांग्लादेशी व 01 भारतीय महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार, इतने लंबे समय तक रुकने के कारण ये लोग टूरिस्ट की श्रेणी में नहीं आते, और नियम अनुसार उनका सत्यापन कराना अनिवार्य था।एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि होटल मालिक को चेतावनी दी गई है और भविष्य में ऐसी लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, इन सभी लोगों की गतिविधियों पर पुलिस की नजर बनी रहेगी