हल्द्वानी: हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में कार्यरत नर्स ने अज्ञात कारणों के चलते जहर खाकर अपनी जान दे दी। नर्स की हालत बिगड़ने पर उसके नजदीकी रिश्तेदारों ने तत्काल उसे सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया,
नौकरी देने के बहाने देह व्यापार के धंधे में धकेलने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका नर्स रामपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में कार्यरत थी। नर्स ने किन परिस्थितियों में जहर खाया, इसको लेकर पुलिस जांच में जुटी है। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सी0एम0 धामी,पाकिस्तानी नागरिकों का चिन्हीकरण कर उनको तत्काल प्रभाव से वापस भेजने की कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए
मामले की हर पहलु से जांच की जा रही है। घटना के बाद से मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।