बागेश्वर चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने काला फीता बांधकर प्रदर्शन किया। उन्होंने तीन सूत्रीय मांगें पूरी नहीं होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि यदि जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वे आंदोलन तेज करेंगे।
क्षय रोग केंद्र कक्ष के समीप कर्मचारी एकत्र हुए। उन्होंने काला फीता बांधा कर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि लंबे समय से 28 पदों पदोन्नति नहीं हो रही है। जोखिम भत्ता भी नहीं मिल रहा है। उन्होंने निर्णय लिया कि यदि सरकार ने जल्द उनकी मांगों का निराकरण नहीं किया तो वे आंदोलन तेज करेंगे।
इस मौके पर भूपेंद्र प्रसाद मल, चंद्र मोहन आर्य, राजपाल, चंदन सिंह बिष्ट, दरवान सिंह, चंद्र शेखर, बलवीर, सुरेश राम, अजय भंडारी आदि मौजूद थे।