प्रधानमंत्री आवास योजना का जिक्र करते हुए कहा कि पहले की सरकारों में एक परिवार के नाम पर योजनाएं बनती थीं जिसमें घर की कम, उस परिवार की ज्यादा चिंता होती थी. पीएम मोदी ने कहा हमने आवास योजना को किसी के नाम से नहीं बनाया है, इस योजना में लाभार्थी को बिचौलिए को पैसे नहीं देने पड़ते हैं. कुछ लोग कहते हैं कि आवास योजना तो पहले भी थी इसमें नया क्या है. पीएम मोदी ने पूछा कि अगर आवास योजना पहले से थी तो वो घर किसी को कहीं नजर क्यों नहीं आए. पीएम मोदी ने कहा कि हमने नमो आवास य़ोजना, मोदी योजना, रघुवर दास आवास योजना नहीं बनाई, बल्कि सिर्फ प्रधानमंत्री आवास योजना बनाई ताकि जो भी प्रधानमंत्री आए वह इस योजना को आगे बढ़ाए. क्योंकि हमें नाम की नहीं बल्कि काम की ज्यादा चिंता है. पहले की योजनाओं में मॉनिटरों की योजना नहीं थी. हमने इसके लिए एक प्रणाली तैयार की है. घर बनाने की योजना की समय-समय पर जांच की जाती है. उनकी फोटो भी रखी जाती हैं, जिन्हें कोई भी देख सकता है. बिजली का कनेक्शन, रसोई का कनेक्शन जैसी सुविधा घर के साथ मिल रहे हैं. पहले घर छोटे बनते थे, अब हमने उनका साइज बढ़ा दिया है, साथ ही डिजाइन भी बदल दिए हैं.