बेंगलुरू: टिम साउथी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव की तिकड़ी की धारदार गेंदबाजी से रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने इंडियन प्रीमियर लीग में आज यहां मुंबई इंडियन्स को 14 रन से हराकर नाकआउट के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों को जीवंत रखा। मुंबई इंडियन्स सात विकेट पर 157 रन ही बना सकी। आरसीबी ने इसके साथ ही मौजूदा सत्र में मुंबई के खिलाफ उसी के मैदान पर मिली 46 रन की हार का बदला भी चुकता कर दिया।
हार के साथ मुंबई के लिए खड़ी हुई मुसीबत
इस जीत के साथ आरसीबी के आठ मैचों में तीन जीत से छह अंक हो गए हैं और टीम पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। मुंबई इंडियन्स के आठ मैचों में सिर्फ चार अंक हैं और उसकी नाकआउट में जगह बनाने की राह अब काफी मुश्किल हो गई है। मुंबई सातवें पायदान पर है। लक्ष्य का पीछा करने उतरे मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही।