राज्य में पिछले पंद्रह दिनों से कोरोना वायरस लगातार घातक होता जा रहा है। अस्पतालों में भर्ती हो रहे मरीजों में वायरस के सभी लक्षण दिखाई देने लगे हैं और मरीजों की स्थिति गंभीर हो रही है। यही नहीं राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के आंकड़े भी लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला 15 मार्च को शुरु हुआ था और जब से अभी तक 7800 मरीज मिल चुके हैं। लेकिन मार्च से लेकर 15 जुलाई तक मिले मरीज सामान्य किस्म के थे और इनमें से 85 प्रतिशत के करीब मरीजों में कोरोना वायरस के या तो लक्षण नहीं थे।
राम मंदिर भूमि पूजन ओवैसी बोले बाबरी मस्जिद थी और रहेगी इंशाअल्लाह
कुछ मरीजों में लक्षण दिखाई भी दे रहे थे तो सिर्फ एक या दो ही लक्षण दिखाई दे रहे थे। गंभीर मरीजों का प्रतिशत से तीन से चार तक ही था। लेकिन पिछले 15 दिनों से राज्य में मिल रहे कोरोना मरीजों की स्थिति में बदलाव दिखाई दे रहा है। अस्पतालों में इलाज के लिए लाए जा रहे अधिकांश कोरोना मरीजों में अब सभी प्रमुख लक्षण दिखाई दे रहे हैं और मरीजों की स्थिति भी गंभीर हो रही है।
दून अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ एनएस खत्री ने बताया कि मरीजों की प्रकृति में पिछले एक दो सप्ताह में बदलाव देखा गया है। अब ऐसे मरीज आ रहे हैं जिन पर वायरस के सभी प्रमुख लक्षण दिखाई दे रहे हैं और उनकी स्थिति गंभीर हो रही है। स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों ने बताया कि दून के अलावा हल्द्वानी और एम्स ऋषिकेश में भी लगातार गंभीर मरीजों की संख्या बढ़ रही है।