पिथौरागढ़: वित्त्त मंत्री प्रकाश पंत ने नैनी सैनी हवाई पट्टी से विमान सेवा प्रारंभ होने को जिले के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही दिल्ली से पिथौरागढ़ के लिए विमान सेवा प्रारंभ होगी। गुरुवार को पहली फ्लाइट से पिथौरागढ़ पहुंचे वित्त्त मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि नैनी सैनी से हवाई सेवा की जनता लंबे समय से प्रतीक्षा कर रही थी। जनता की यह मुराद आज पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि उड़ान योजना की सेवा होने से किराए में राहत है। कम खर्च पर अब देहरादून और पंतनगर पहुंचना सरल हो गया है। सेवा में सुविधाएं बढ़ाने के साथ ही विस्तार भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में एयरपोर्ट तैयार हो रहा है। दो से ढाई माह के बीच एयरपोर्ट तैयार होते ही दिल्ली से पिथौरागढ़ के लिए विमान सेवा प्रांरभ हो जाएगी । इस मौके पर उन्होंने विमान सेवा प्रारंभ होने के लिए नैनी सैनी सहित प्रभावित अन्य गांवों और जिले की जनता का आभार जताया। हैरीटेज एविएशन के आपरेशन बेस मैनेजर सुभाष अंथवाल ने बताया कि यह सेवा नियमित संचालित होगी इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग जारी है।