बागेश्वर, कपकोट में सोमवार रात हुई बारिश से सड़क पर खड़ी दर्जन से अधिक गाड़ियां बह गईं हैं। कुछ मलबे में दबी हुई हैं। भूस्खलन से घरों को खतरा पैदा हो गया है। कुछ सड़कें बंद हो गईं हैं। कपकोट में 277 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। सोमवार की रात से हो रही बारिश से कपकोट में जन जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़कें जगह-जगह मलबा आने से बंद हो गईं हैं। सड़क किनारे खड़ी गाड़ियां बह गईं।
कई गाड़ियां मलबे में दबी हुई हैं। भूस्खलन से आस-पास के गांव को खतरा पैदा हो गया है। कई घरों में दरारें पड़ गईं हैं। घाटी में बिजली, पानी की भी किल्लत शुरू हो गई है। लोग पैदल चलकर कपकोट तक पहुंच रहे हैं। वहीं सरयू भी उफान में है।
जिससे आस पास के घरों को खतरा पैदा हो गया है। लोगों में भारी रोष है। पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने कहा कि जिला प्रशासन की नींद अभी तक नहीं खुल सकी है। इधर जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने कहा कि नुकसान की जायजा लेने के लिए एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं। जनहानि की कोई सूचना नहीं है। जिन लोगों के घर क्षतिग्रस्त हैं, उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है।