माँ भगवती मंदिर पोथिंग में होने वाली पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं। जिसके लिए मंदिर परिसर व गांव में सफाई अभियान चलाया गया। आगामी 10 सितंबर सें मंदिर में पूजा कार्यक्रम शुरू हो जाएगा।
मंगलवार को पोथिंग गांव के युवाओं ने मंदिर को जाने वाले करीब 200 मीटर रास्ते पर सफाई अभियान चलाया। उनके द्वारा बरसात में उगी झाड़ियां, कांटे और रास्ते में जमी फफूंदी की सफाई की गई। ग्रामीणों ने बताया कि करीब आठ दिन तक और उनके द्वारा सफाई अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत युवा कटीली झाड़ियों की सफाई, रास्तों के गड्ढे भरे जाएंगे। मंदिर सफाई का सम्पूर्ण जिम्मा गांव के युवाओं के कंधों पर होता है। प्रवासी ग्रामीण भी माता की पूजा के लिए गांव का रुख करने लगे हैं।