पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने बुधवार को जनवरी में शुरू होने वाले उत्तरायणी मेले की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने तैयारियों में जुटे पालिका कर्मियों को निर्देश दिए कि तीन दिन के भीतर सभी तैयारियों को पूरा कर लें।
उत्तरायणी मेले को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए नगर पालिका ने तैयारियां तेज कर दी हैं। शहर में नालियों की सफाई चल रही है और रंग- रोगन का कार्य अंतिम चरण में है। रास्तों में बने गड्ढों को भी भरा जा रहा है। सरयू नदी में मेला क्षेत्र में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जल्द ही आवेदकों को दुकानें आवंटित की जाएंगीं। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि मेला क्षेत्र बढ़ाया गया है। दुकानों की कीमत भी कम रहेगी जिससे बाहर से आने वाले दुकानदारों को लाभ होगा। इधर मेले में बाहरी व्यापारियों का आना शुरू हो गया है।