ग्वालियर दक्षिण के विधायक ने खुद सड़क पर दौड़ रहे आक्सीजन टैंकर के लिए रास्ता बनाने के लिए ट्रक को धक्का लगाया ।
ग्वालियर के कमलाराजा अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी हो गई थी। जानकारी मिलने के बाद विधायक प्रवीण पाठक ने सरकार पर आरोप लगाने के बजाय पांच टैंकर ऑक्सीजन की व्यवस्था कराई। जब यह टैंकर आ रहे थे तो सड़क पर जाम लग गया। दरअसल सेना का एक ट्रक रास्ते में खराब हो गया जैसे ही विधायक को पता चला उन्होंने खुद ट्रक को कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर धक्का लगा कर रास्ता साफ करवाया।
उत्तराखंड; कोरोना ने दी राहत, 19 ने तोड़ा दम
इन टैंकरों के अस्पताल पहुंचने पर विधायक रोड से गाड़ियां हटवाते दिखे। यह बहुत समय तक चला और अंत में कोविड 19 संक्रमितों तक उनकी सांसों को जीवित रखनेवाला प्राण वायु पहुंच गया।
प्रवीण पाठक ग्वालियर दक्षिण से विधायक हैं। ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे शहर के अस्पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमितों की सांस ना उखड़े इसके लिए वे खुद व्यवस्था करने में लग गए। उन्होंने इसके लिए उड़ीसा के अपने परिचित से बात की और प्रशासन को टैंकर भेजकर ऑक्सीजन मंगाने की विनती की।