मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेशभर में चलाए जा रहे ऑपरेशन कालनेमि अभियान के तहत नैनीताल पुलिस ने फर्जी बाबाओं और ढोंगी साधुओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। धर्म के नाम पर ठगी और अंधविश्वास फैलाने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कदम उठाए जा रहे हैं।
बड़ा खुलासा: देहरादून में एक बांग्लादेशी समेत 25 ढोंगी बाबा गिरफ्तार
शनिवार, 13 जुलाई को जनपद के सभी थाना और चौकी प्रभारियों द्वारा मंदिरों, आश्रमों, सार्वजनिक स्थलों पर चप्पा-चप्पा सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान संदिग्ध बाबाओं के दस्तावेजों की गहनता से जांच की गई और सत्यापन की प्रक्रिया को प्राथमिकता दी गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
खतरनाक नस्ल के कुत्तों द्वारा बुजुर्ग महिला पर हमला किये जाने की घटना में मालिक हिरासत मे
जनपद पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि वे धर्म के नाम पर किसी भी प्रकार की ठगी या शोषण से बचें और ऐसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना स्थानीय पुलिस को दें।