बागेश्वर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांडा में प्रसव के दौरान नवजात शिशु के मामले को राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने गंभीरता से लिया है। इस मामले में आयोग ने सीएमओ को नोटिस भेजा है। उन्हें आयोग के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग पर आरोप है कि चिकित्सालय के इमरजेंसी में कोई चिकित्सक नहीं था। आरोप है कि प्रसव के बाद नवजात को थप्पड़ मारा गया है। लापरवाही के कारण नवजात शिशु की मौत हुई थी।