जिला अधिकारी धिराज सिंह ने फील्ड में ड्यूटी का बहाना बनाकर दफ्तर से गायब रहने वाले अधिकारियों पर नकेल कसनी शुरू कर दिया जिला अधिकारी धीराज सिंह ने प्रत्येक सरकारी विभाग के अधिकारी को दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक अपने दफ्तर में जनता से मिलने के निर्देश दिए हैं यदि कोई आवश्यक काम से फील्ड ड्यूटी पर जाता है तो इसकी जानकारी भी दफ्तर में अनिवार्य रूप से चस्पा की जाएगी।
सी0एम0 तीरथ सिंह रावत ने सभी जिलाधिकारियों को दिये निर्देश
दरअसल जिले के तमाम विभागों के अधिकारी अक्सर जनता को नहीं मिल पाते लिहाजा अब हर विभाग के अधिकारी को जिलाधिकारी धीरज सिंह द्वारा निर्देशित किया गया है कि सभी सरकारी विभागों के अधिकारी दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक अपने दफ्तरों में जनता से मिलेंगे जिससे कि लोगों के अटके हुए जरूरी काम पूरे हो सकेंगे यदि कोई अधिकारी इस समय पर उपलब्ध नहीं हो सकता अपनी सुविधानुसार समय में बदलाव कर सकता है पर मिलने का समय जनता की सुविधा अनुसार ही रखा जाना चाहिए।