आज IMA देहरादून की पासिंग आउट परेड में भरत फर्स्वाण बागेश्वर ज़िले के कपकोट ब्लॉक से एकमात्र कैडेट रहे। टोटल 341 कैडेट में 84 फॉरेन अफसर भी पास आउट हुए।
भरत के पिता कपकोट में एक छोटा सा रेस्टोरेंट चलाते हैं। हरीश फर्स्वाण (जोगा) व पार्वती देवी के 2 बेटों 1 एक बेटी है। भरत इनमें सबसे छोटे हैं। बड़ा भाई दीपक होटल मैनेजमेंट करके नोएडा में किसी होटल में कार्यरत है। बहन दीपा नर्स है। गरीबी में पले बढ़े भरत की प्राथमिक शिक्षा माँ ठाकुरेर शिशु लीला कपकोट में हुई। 6th से 12th तक भरत ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में पढ़ाई की।
उत्तराखंड में कोरोना के नए 287 मामले, 1614 ने जीती जंग
सीबीएसई बोर्ड से 10 वीं में 90% व 12वीं में 74% अंक लेकर भरत ने अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन पहले ही करा दिए थे। 12वीं करते हुए 2017 पहले ही अटेम्प्ट में NDA का एग्जाम पास कर लिया था। 2017 से 2020 तक इलाहाबाद डिफेंस अकादेमी में ट्रेनिंग की और अंतिम 1 साल (2020-21) IMA देहरादून में पूरा किया और आज वे पासिंग आउट परेड के बाद लेफ्टिनेंट बन गए हैं। उन्होंने अपने माता पिता व गुरुजनों को इसका श्रेय दिया।
कपकोट के विधायक बलवंत भौर्याल, ज़िला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, ब्लॉक प्रमुख गोविंद दानू, नपं अध्यक्ष गोविंद बिष्ट, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने भरत के लेफ्टिनेंट बनने पर खुशी जताई है।