उत्तराखंड में सोमवार सुबह से ही भारी बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान में राज्य के पर्वतीय जिलों—नैनीताल, चम्पावत और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, राज्य के अन्य जिलों में भी तेज बारिश का दौर बना रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. रोहित थपलियाल ने बताया कि 5 अगस्त तक प्रदेशभर में तेज बारिश की संभावना है, विशेष रूप से पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो सकता है। उन्होंने लोगों को अत्यावश्यक न होने पर पहाड़ी इलाकों की यात्रा टालने की सलाह दी है। इधर, देहरादून जिले में भी भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने सोमवार को सभी शासकीय, अशासकीय और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया था। लेकिन प्रशासन का आदेश समय पर कई स्कूलों तक नहीं पहुंच पाया, जिस कारण कई छात्र-छात्राएं सुबह स्कूल पहुंच गए।
लंबे समय से फरार वारण्टी गिरफ्तार, तल्लीताल पुलिस को बड़ी सफलता
स्थिति को देखते हुए स्कूल बसों को बच्चों को वापस घर छोड़ने के निर्देश दिए गए। मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून समेत अन्य मैदानी क्षेत्रों में आज कहीं-कहीं तेज आंधी, बिजली चमकने के साथ 40–50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना बनी हुई है। लगातार बारिश से नदी-नालों का जलस्तर भी बढ़ने लगा है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम विभाग की चेतावनियों को गंभीरता से लें, और घरों से बाहर निकलने से पहले पूरी सावधानी बरतें। बचाव दलों को अलर्ट मोड में रखा गया है और आपदा प्रबंधन टीमें भी तैनात हैं।