उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य एवं भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने राज्य के लिए आक्सीजन सिलिंडर का एक ट्रक गुजरात से देहरादून भिजवाया है। भाजपा सांसद बलूनी ने कहा कि उनकी पिछले दिनों मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति पर चर्चा हुई थी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई। साथ ही संक्रमितों की संख्या के अनुपात में अधिक आक्सीजन सिलिंडर की जरूरत बताई। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिलिंडर उपलब्ध होने पर उन्हें बार-बार भरवा कर ज्यादा से ज्यादा पीड़ितों को जरूरत होने पर आक्सीजन दी जा सकती है।
मोबाइल एप से भी पता चलेगी ऑक्सीजन की उपलब्धता उत्तराखंड
बलूनी के मुताबिक उन्होंने निजी संबंधों और मित्रों के सहयोग से एक ट्रक आक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था की है। यह ट्रक बुधवार को कच्छ, गुजरात से चल चुका है, जो शुक्रवार सुबह तक देहरादून पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि विदेश के कुछ मित्रों ने पल्स आक्सीमीटर भी उपलब्ध कराए हैं। साथ ही सांसद निधि से खरीदे जाने वाले कंसन्ट्रेटर भी शीघ्र ही राज्य सरकार को सौंप दिए जाएंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी के सहयोग से हम कोरोना संक्रमण को काबू कर लेंगे।