एस0एस0पी0 देहरादून को गोपनीय माध्यम से क्लेमन्टाउन क्षेत्र में कुछ बांग्लादेशी नागरिकों के अवैध रूप से रहने की सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना पर एस0एस0पी0 देहरादून द्वारा एस0ओ0जी0 देहरादून, एल0आई0यू0 देहरादून व थाना क्लेमन्टाउन की एक संयुक्त पुलिस टीम गठित कर बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये। गठित पुलिस टीम को क्लेमन्टाउन क्षेत्र मे सत्यापन की कार्यवाही के दौरान लेन नं0 11 पोस्ट आफिस रोड,
बड़ी खबर, देश की दुश्मन गद्दार. हरियाणा की फेमस यूट्यूबर ज्योति गिरफ्तार
क्लेमन्टाउन से 05 बांग्लादेशी नागरिक निर्मल राय, शेम राय, लिपि राय, कृष्णा उर्फ सन्तोष, मुनीर चन्द्र राय तथा 04 नाबालिक बांग्लादेशी बच्चो तथा उनके साथ निवास कर रही 01 भारतीय महिला पूजा रानी व एक भारतीय नाबालिक बालक मिले। बांग्लादेशी नागरिको से पूछताछ कर वैध दस्तावेज मांगे गए तो कोई भी बांग्लादेशी नागरिक कोई वैध दस्तावेज पासपोर्ट/वीजा प्रस्तुत नही कर पाया। इस दौरान एक बांग्लादेशी नागरिक मुनीर चन्द्र राय से पटना बिहार व पश्चिम बंगाल के 02 अवैध आधार कार्ड बरामद हुये तथा कृष्णा उर्फ सन्तोष व निर्मल राय से बांग्लादेश की आई0डी0 बरामद हुयी।
असिस्टेंट प्रोफेसर ने छात्राओं से की छेड़खानी, बोला रात में मुझे कॉल करना
सभी बांग्लादेशी नागरिको को अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर निवास करने के अपराध में तथा भारतीय महिला को षडयंत्र के तहत बांग्लादेशी नागरिको की सहायता करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया। 04 बांग्लादेशी नाबालिक बालको को पुलिस संरक्षण में लिया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना क्लेमेंटाउन पर धारा 338, 336 (3) , 340(2), 318(4), 61(2) BNS तथा धारा 3/12/14 पासपोर्ट अधिनियम 1967 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।