कर्नाटक में 31 दिसंबर से छह जनवरी तक आयोजित होने वाली सात दिवसीय सीनियर महिला नेशनल चैंपियनशिप के लिए भारतीय रेलवे टीम की अगुवाई का जिम्मा काशीपुर की बेटी प्रियंका को सौंपा गया है। चार बार नेशनल चैंपियन रही प्रियंका भारत की सर्वश्रेष्ठ महिला बॉक्सर का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं। भारतीय रेलवे ने टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी प्रियंका चौधरी को सौंपी है। प्रियंका काशीपुर की रहने वाली हैं। प्रियंका के कोच हरङ्क्षजदर ङ्क्षसह संधु ने विश्वास जताया कि वह चैंपियनशिप में अवश्य स्वर्ण पदक जीत कर प्रदेश व काशीपुर का नाम रोशन करेंगी। प्रियंका इससे पूर्व राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में कई पदक प्राप्त कर चुकी हैं। वह वर्तमान में बड़ौदा हाउस दिल्ली में कार्यरत हैं। प्रियंका चौधरी की इस कामयाबी पर उनके पिता व अंतर राष्ट्रीय एथलीट और पूर्व कोतवाल विजय चौधरी के साथ ही अंतरराष्ट्रीय एथलीट व उत्तराखंड एथलेटिक्स सलेक्शन समिति के चेयरमैन विजेंद्र चौधरी, अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टर राजीव चौधरी, उत्तराखंड पुलिस के चीफ कोच विरेंद्र यादव, अनिल सारास्वत, सरफराज चौधरी, एथलेटिक्स कोच मोहम्मद रफी पासा आदि खेल प्रेमियों ने बधाई दी।