आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने वाले हैं जिसे जीवन में बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा । एक समय तो ऐसा था कि उनको घर में खाने व बच्चों की फीस के लिए भी बहुत परेशान होना पड़ा था और न ही उसके परिवार के पास कमाई का कोई ज़रिया था। लेकिन आज इन्होंने हर मुश्किल को पार कर, ऐसे मुकाम पर पहुंच चुके है जहां पर लाखों रुपए कमा रहे है।
आपको बता दें कि इस व्यक्ति ने लोगों के ताने सह सह कर अपने आप को अंदर से मज़बूत किया और एक ऐसा काम शुरू किया जो कि आज के समय में शायद कोई भी करना चाहे। इसी तरह सभी मुश्किलों से पार पाते हुए ये सफल हुए और आज इनके चारों ओर चर्चे हो रहे हैं। आपको बता दें कि इनका का नाम प्रेम बल्लभ जोशी है यह बागेश्वर कपकोट से 7 किलोमीटर दूर गांव में रहते हैं आज उन्होंने धूप अगरबत्ती व जड़ी बूटियों का इतना अच्छा कारोबार किया हुआ है के पूरे जिले में उनके चर्चे चल रहे हैं
जोशी का कहना है कि उन्हें गोदावरी धूप अगरबत्ती यूनिट चलाते हुए करीब चार साल हो चुके हैं। इस यूनिट को गोदावरी धूप अगरबत्ती का नाम दिया है जिसके साथ उनका जड़ी बूटियों का भी काम है।
वीडियो देखने के लिए यहां पर क्लिक करें?
प्रेम जोशी आज से कई वर्ष पहले अपने गांव में ही गरीबी के साथ अपना जीवन बसर कर रहे थे जैसे जैसे बच्चे बड़े हुए उन्हें उनकी जिम्मेदारियों का आभास हुआ और उन्होंने अपने गांव में ही जड़ी बूटियां उगाना व दूर जंगलों से एकत्रित करना शुरू किया जिसके बाद वह वहां से बागेश्वर आ गए और उन्होंने उन जड़ी बूटियों से धूप अगरबत्ती बनाने का काम अपने हाथों से शुरु कर दिया मन में अत्यधिक लगन होने के कारण उन्होंने अपने काम को अत्यधिक समय दिया और उनके द्वारा बनाए गए धूप अगरबत्ती आसपास के लोगों को बहुत पसंद आने लगे जिसे धीरे-धीरे उन्होंने मार्केट में ले जाना शुरू किया और उनकी मांग दिन प्रतिदिन बढ़ने लगी आज उत्तराखंड के अधिक से अधिक गांधी आश्रम व बागेश्वर जिले अधिक से अधिक दुकानों में धूप अगरबत्ती व जड़ी बूटी फैला चुके है