देहरादून, केंद्र सरकार के निर्देशों के क्रम में उत्तराखंड में भी रैपिड टेस्ट पर रोक लगा दी गई है। बुधवार से ये टेस्ट शुरू किए जाने थे। कुछ जिलों में इसकी शुरुआत की भी गई, लेकिन शाम को विभाग ने इन पर रोक लगा दी। जिनके इस किट से टेस्ट हुए हैं, उनके सैंपल नए सिरे से लिए जाएंगे। प्रदेश में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने हॉट स्पॉट के रूप में चिह्नित किए गए क्षेत्रों में इसके संक्रमण की जांच के लिए रैपिड टेस्ट करने का निर्णय लिया था। केंद्र सरकार से इसके लिए विभाग को आठ हजार रैपिड टेस्ट किट उपलब्ध कराए थे। ये किट विभिन्न जिलों में वितरित किए गए। इस बीच केंद्र ने रैपिड टेस्ट किट से किए जाने वाले परीक्षणों का अध्ययन किया। इसमें यह बात सामने आई कि रैपिड टेस्ट किट से कई बार गलत नतीजे मिल रहे हैं। मतलब रैपिड टेस्ट में जिनके नतीजे नेगेटिव दिखे, वहीं सामान्य टेस्ट में नतीजे पॉजीटिव आए। यह बात सामने आने के बाद केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को फिलहाल अगले दो दिन तक किट से टेस्ट करने पर रोक लगाने के निर्देश दिए। इसी क्रम में प्रदेश में भी इन पर रोक लगा दी गई है।