शुक्रवार की शाम कार सवार कुछ हमलावरों द्वारा दलित नेता योगेश प्रमुख पर जानलेवा हमला किए जाने के बाद मामला तूल पकड़ गया है। हमले में योगेश गंभीर रूप से घायल हुए और उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। आज दलित समाज और विभिन्न संगठनों ने सिविल लाइंस कोतवाली का घेराव कर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग उठाई। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि 48 घंटे में सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा।
फॉरेस्ट गार्ड पकड़े गए रंगे हाथों
मौके पर पहुंचे एस0पी0 देहात शेखर चंद सुयाल ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए भीड़ को शांत किया। नेशनल भीम आर्मी, जय भीम संगठन और रविदास धाम ट्रस्ट से जुड़े सैकड़ों लोग कोतवाली के बाहर जमा हुए।
बड़ी खबर-सगी बहन की हत्या कर लाश झाड़ियों में फेंकी
भीम आर्मी जय भीम के प्रदेशाध्यक्ष अंकुश शेरवाल ने कहा कि यह हमला किसी व्यक्ति पर नहीं बल्कि पूरे दलित समाज की आवाज़ पर हमला है। प्रदेश प्रभारी सोनू लाठी ने भी सख्त कार्रवाई की मांग दोहराई।
एसपी ने बताया कि दो आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं और हमले में इस्तेमाल गाड़ी भी ज़ब्त कर ली गई है। बाकियों की तलाश जारी है और पुलिस किसी भी दोषी को बख्शेगी नहीं। फिलहाल एस0पी0 के आश्वासन के बाद भीड़ शांत हो गई, लेकिन दलित संगठनों ने साफ कहा कि अगर 48 घंटे में कार्रवाई नहीं हुई तो सड़क पर उतरने से पीछे नहीं हटेंगे।




