कोरोना से जंग में अपने-अपने क्षेत्र में विशेष योगदान कर रहे कोरोना योद्धाओं का सभी अपने-अपने अंदाज में आभार जता रहे हैं। हल्द्वानी के अधिवक्ताओं ने एमबीपीजी कॉलेज की दीवार पर पेंटिंग बनाई। अधिवक्ताओं ने इसके जरिए कोरोना ड्यूटी में लगे समाजिक कार्यकर्ता, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी और पत्रकारों को शुक्रिया कहा।
अधिवक्ता सुनील पुंडीर व दीपक जोशी ने कहा की कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी विभागों और स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़े लोगों ने दिन रात एक करके समाज की रक्षा करने का काम किया है। इसके लिए सभी लोगों को उनका शुक्रिया अदा करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कोरोना योद्धा के सम्मान और लॉकडाउन के पहले ही दिन से जरूरतमंद लोगों की मदद का अभियान चलाया हुआ है। इसके माध्यम से जरूरतमंदों को राशन, कपड़े, मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने कहा पेंटिंग बनाने का मकसद कोरोना जंग में सेवा दे रहे असली हीरो को सेल्यूट करना है। वॉल पेंटिंग के साथ साथ कोरोना वायरस से लोगों को जागरूक करने का भी काम किया पिछले कई दिनों से वॉल पेंटिंग कर समाज को नया संदेश देने के प्रयास किया दीपक जोशी का कहना है की इस संकट की घड़ी मैं जिन लोगों की वजह से हम सुरक्षित हैं उन्हें एक सलूट तो बनता है पेंटिंग बनाने वालों में शामिल रहे।