हर साल करोड़ों युवाओं को रोजगार का वादा करने वाली बीजेपी सरकार में रोजगार की स्थिति- बेरोजगारी पिछले 45 साल के चरम पर, लाखों सरकारी नौकरियों के पद खाली, भर्तियों, इम्तिहान, परिणाम और ज्वाइनिंग का नामो निशान नहीं. झूठे वादे नहीं
विज्ञापन की सरकार, झूठा प्रचार, मुह से नौकरी बाटना, युवाओं से खिलवाड़. ये जो पब्लिक है, सब जानती है. युवाओं से नौकरियों का वादा था, मगर लाखों पद खाली पड़े हैं. युवा भर्तियों, परिणामों और ज्वाइनिंग का इंतजार करते-करते परेशान हैं.’’
वही दूसरी तरफ जिला सहकारी बैंक में पिछले साल से निकली भर्ती का अभी तक कोई नामों निसान नहीं है हज़ारों युवाओं ने COVID के समय में रू 750 फॉर्म का शुल्क जमा किया आज तक वह लोग परीक्षा का इंतजार कर रही है