कोरोना काल में परीक्षाओं की तिथि को लेकर काफ़ी लंबे समय से छात्रों और प्रशासन के बीच तनातनी का माहौल बना हुआ था, जिसके बाद केंद्र सरकार के निर्देशानुसार सभी विश्वविद्यालयों को परीक्षाएं कराने की अनुमति दे दी गई। इसी दौरान आज सोमवार से कुमाऊं विश्वविद्यालय की परीक्षाएं भी शुरू कर दी गई हैं जिसमें लगभग सभी बच्चे सम्मिलित हुए। लेकिन कहते हैं ना कि ज़रा सी लापरवाही बड़ी मुसीबतों का कारण बन सकती है, कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षाओं को सभी प्रकार की सुरक्षा प्रबंधनों के बावजूद भी आख़िरकार कोरोना का ग्रहण लग ही गया।
यह भी पढ़ें डोकलाम
(ITBP) का जवान शहीद
बागेश्वर स्थित महाविद्यालय में परीक्षाएं शुरू होने से पहले परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र-छात्राओं की थर्मल स्क्रीनिंग की गई जिसके उपरांत 24 छात्रों का टेम्परेचर मानक से अधिक निकला। इसके बाद उन सभी 24 छात्रों को अलग बैठाया गया और स्वास्थ्य विभाग की टीम को तुरंत सूचना दे दी गई जिसके बाद डाॅक्टरों की टीम द्वारा उन सभी का एंटीजन रेपिड टेस्ट किया गया। हैरानी वाली बात तब हुई जब उनमें से एक छात्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद मानो हड़कंप सी मच गई हो। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा छात्र को तुरंत अस्पताल लेे जाकर क्वारंटीन कर दिया गया हैं। इसके बाद छात्र के संपर्क में आए सभी लोगों का भी एंटीजन रेपिड टेस्ट कराने के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं।
इसके अलावा कॉलेज में आज परीक्षाओं की तैयारी में पूरी तरह से सावधानी बरती गई तथा सभी छात्रों को मास्क एवं सेेनेटाइजर के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए परीक्षा में शामिल किया गया।