खटीमा कोतवाली क्षेत्र के चारुबेटा इलाके में नई बस्ती से लगे जंगल में महिला का अधजला शव मिलने से हड़कंप मच गया l ग्रामसभा चारू बेटा मे नई बस्ती के पीछे स्थित जंगल में ग्रामीणों ने पेड़ के नीचे एक महिला का अधजला शव देखा जिसकी सूचना खटीमा कोतवाली पुलिस को दी। वहीं मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल रावत सहित पुलिस टीम ने महिला के शव को कब्जे में ले उसकी शिनाख्त शुरू की l पुलिस द्वारा मृतक महिला की शिनाख्त अनीता पत्नी सुरेश निवासी नई बस्ती चारू बेटा खटीमा के रूप में हुई।
गहरी खाई में गिरा बोलेरो वाहन, एक की मौत
मृतका अनीता शनिवार की सुबह घर पर नहीं थी तभी उसके बच्चों ने घर के आस पास अपनी मां की पूछताछ की और बच्चे अपने घरेलू काम मे लग गये। वहीं मामले में अनीता की नन्द और नन्द की सहेली का कहना है कि बच्चों से उनकी मां के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि उनकी मां रात से ही घर पर नहीं है। तभी मृतका की नंद ने अपनी सहेली व ग्रामीणों के साथ अनीता की खोजबीन शुरू कर दिया। आपको बता दें कि अनीता के घर के पीछे से जंगल लगा हुआ है। परिजनों तथा ग्रामीणों के काफी खोजबीन के कुछ देर बाद घर के पीछे जंगल में एक पेड़ के नीचे अनीता का अधजला शव पाया गया। वहीं ग्रामीणों तथा परिजनों द्वारा घटना की सूचना कोतवाली खटीमा को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया तथा फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मामले की जांच की है।
उत्तराखंड, हाइवे में बस दुर्घटनाग्रस्त, 41 श्रद्धालु सवार थे
घटना कैसे हुई अभी इस बात का सुराग नहीं लग पाया है। फिलहाल पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है। मृतका अनीता अपने पीछे अपनी 9 साल की बेटी रिया, 7 साल का बेटा आयुष तथा 3 साल की बेटी नव्या को रोते-बिलखते छोड़ गई है। फिलहाल उक्त घटना के बाद मौके पर पहुंचे सी०ओ० खटीमा विमल रावत महिला की संदिग्ध मौत मामले में जाँच की बात कह रहे है l फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतू उप जिला चिकित्सालय खटीमा भेज दिया है ।