दिनांक 20 मई 2025 को वादिनी बसंती देवी, निवासी विला प्रियदर्शनी विहार, गैर वैशाली विठौरिया नं. 1, थाना मुखानी, जनपद नैनीताल द्वारा थाना मुखानी में शिकायत दी गई कि कुछ अज्ञात महिलाओं ने उनकी सोने की चैन चोरी कर ली। साथ ही दो अन्य महिलाओं के गले से मंगलसूत्र भी चोरी किए गए।
अवैध रूप से रह रहे 05 बांग्लादेशी व 01 भारतीय महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस संबंध में एफआईआर संख्या 122/25, धारा 379 आईपीसी के अंतर्गत मामला पंजीकृत कर उपनिरीक्षक मनोज अधिकारी (प्रभारी, चौकी लामाचौड़) को विवेचना सौंपी गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले के त्वरित खुलासे हेतु विशेष टीम गठित करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी श्री प्रकाश चंद्र एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में टीम का गठन हुआ, जिसमें थानाध्यक्ष मुखानी श्री दिनेश जोशी और एसओजी प्रभारी श्री संजीत राठौर नेतृत्व कर रहे थे।
असिस्टेंट प्रोफेसर ने छात्राओं से की छेड़खानी, बोला रात में मुझे कॉल करना
सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण और गोपनीय सूचना के आधार पर संदिग्ध कार DL-01 ZC 9704 तथा तीन संदिग्धों की पहचान हुई। गहन तलाश के बाद, दिनांक 22 मई 2025 को गुसाईपुर तिराहे के पास से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की गई दो सोने की चैन, एक मंगलसूत्र तथा प्रयुक्त स्विफ्ट कार बरामद की गई।
- मयूरी पत्नी सुशील कुमार, निवासी 16/368, कल्याणपुरी, पूर्वी दिल्ली, उम्र 34 वर्ष
- संतोष पत्नी अनिल, निवासी 12/253, कल्याणपुरी, पूर्वी दिल्ली, उम्र 48 वर्ष
- सुशील कुमार पुत्र जगदीश, निवासी 16/368, कल्याणपुरी, पूर्वी दिल्ली, उम्र 35 वर्ष