लालकुआं में पुलिस और अभिसूचना विभाग की ओर से संजयनगर हाथीखाना क्षेत्र में चलाए गये सत्यापन अभियान के दौरान जड़ी बूटी बेच रहे दो संदिग्ध अफगानियों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद अब उनसे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार कोतवाली के उपनिरीक्षक चंद्रशेखर जोशी रविवार को संजयनगर हाथीखाना क्षेत्र में सत्यापन अभियान चला रहे थे। तभी वहां स्थानीय निवासियों को जड़ी बूटी बेच रहे दो संदिग्ध लोग दिखे। पुलिस टीम ने उनका पहचान पत्र मांगा तो पता चला कि जड़ी बूटी बेच रहे दोनों व्यक्ति अफगानिस्तान के रहने वाले हैं। वे यहां टूरिस्ट वीजा पर आए हुए हैं। कोतवाली पुलिस ने अभिसूचना विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को मौके पर बुलाया। इसके बाद पहुंची टीम ने दोनों को हिरासत में ले लिया। दोनों से अभी पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि दोनों नागरिकों के पास पासपोर्ट और वीजा मिला है। दोनों टूरिस्ट वीजा पर है.