रास्ते में चकलुवा के पास उनकी बाइक सामने से आ रही स्प्लेंडर बाइक से भिड़ गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि केटीएम बाइक की पेट्रोल टंकी टूट गई और उसमें से पेट्रोल लीक होकर आग पकड़ गया। देखते ही देखते बाइक धू-धू कर जलने लगी और दोनों युवक आग की चपेट में आ गए। जब तक लोग कुछ कर पाते, दोनों युवक मौके पर ही जलकर दम तोड़ चुके थे।
हल्द्वानी में उग्र प्रदर्शन, झंडा जलाकर आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
इस भीषण हादसे में सिर्फ सुमित और सूरज ही नहीं, बल्कि सामने से आ रही स्प्लेंडर बाइक पर सवार गौजाजाली निवासी नूर अहमद और उनकी पत्नी सय्यदा भी गंभीर रूप से झुलस गए। इसके अलावा हाईवे से गुजर रहे गुलजारपुर निवासी जगदीश सैनी और राजेंद्र बोरा भी आग की चपेट में आने से झुलस गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।