श्रीनगर गढ़वाल में बैकुंठ चतुर्दशी के मौके पर स्वच्छ भारत मिशन के गंगा स्वच्छता कार्यक्रम के लिए विभिन्न स्कूलों से बुलाए गए बच्चों को करीब पांच घंटे भूखे रहना पड़ा। इसमें केंद्रीय मंत्री उमा भारती, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत सहित कई लोगों को शामिल होना था। सुबह करीब दस बजे से ही कई स्कूलों के बच्चे मैदान में पहुंच चुके थे। कार्यक्रम में सीएम करीब 2 बजे पहुंचे। इसके एक घंटे बाद उमा भारती पहुंचीं। उमा भारती ने बच्चों से पूछा-बच्चों भूख-प्यासे हो? बच्चों ने जवाब दिया-जी हां। इस पर उमा भारती ने बच्चों को लंच के पैकेट बांटने को कहा। उमा भारती ने कान पकड़कर बच्चों से माफी भी मांगी। इस पर उमा ने मंच पर बैठे राज्यमंत्री धन सिंह रावत को बच्चों को लंच के पैकेट बांटने को कहा। उन्होंने कहा कि राशन और भाषण में अब मजा आएगा। इस पर बच्चों ने खूब तालियां भी बजाईं।