उत्तराखंड; मंगलवार को तीन और मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई जिससे प्रदेश में इस महामारी से पीड़ित मरीजों की संख्या बढकर 54 पहुंच गयी । तीनों नये मामले देहरादून जिले में स्थित एम्स ऋषिकेश में आए हैं जहां 25 अप्रैल को भी एक नर्सिंग अधिकारी में संक्रमण की पुष्टि हुई थी । इस प्रकार एम्स ऋषिकेश में तीन दिनों में कोविड के चार मामले मिल चुके हैं । अब तक इस रोग से ग्रस्त 34 मरीज उपचार के बाद ठीक भी हो चुके हैं और प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 20 है । कोविड 19 के तीनों नये मामले देहरादून जिले के हैं जहां इस बीमारी से पीडितों की संख्या प्रदेश में सर्वाधिक है । यहां अब तक कोरोना संक्रमण के 31 मामले आए हैं । एम्स निदेशक के स्टाफ ऑफिसर डॉ मधुर उनियाल ने बताया कि मंगलवार को सामने आए दो मामले यूरोलॉजी एवं जनरल सर्जरी के संयुक्त वार्ड के हैं जबकि एक अन्य मामला ब्रेन स्ट्रोक से पीडित महिला का है ।