उत्तराखंड पूरे प्रदेश में कोरोना को लेकर उठापटक जारी है। इन सबके बीच अब लोगों पर नौकरी का खतरा मंडराने लगा है। लॉकडाउन की वजह से चरमराई अर्थव्यवस्था में उत्तराखंड के कर्मचारियों पर गाज गिरी है। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की अपील के बावजूद प्रदेश में कई जगहों से कर्मचारियों की नौकरी जाने और वेतन काटे जाने के मामले सामने आ रहे हैं। शहर में कर्मियों का वेतन काटा जा रहा है।
जानकारी के लिए बता दें कि नैनीताल में भी दो होटल संचालकों द्वारा कुछ दिन पहले स्टाफ को सैलरी न देने का मामला सामने आया इसके अलावा हल्द्वानी में भी कहीं होटलों में स्टाफ को पूरी सैलरी नहीं दी गई नौकरी चले जाने के डर से यह लोग अपनी बात आगे बढ़ाने में डर रहे हैं कोरोना के समयकाल में कर्मचारियों को निकाले जाने से भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। उच्च अधिकारियों तक कर्मचारी बात नहीं पहुंचा पा रहे हैं, कर्मचारियों को नियम विरुद्ध हटाने का षड्यंत्र किया जा रहा है। आदेश का उल्लंघन करते हुए मनमानी की जा रही है।