लॉकडाउन के बीच शराब की दुकानें खोलने का आदेश जारी होने के बाद सोमवार को उत्तराखंड के कई शहरों में शराब की दुकान खुली। दुकान खुलने की सूचना मिलने पर लोग सुबह ही दुकानों पर पहुंच गए। भीड़ अधिक होने से लोगों को लाइन में खड़ा होना पड़ा
हल्द्वानी
नैनीताल रोड पर शराब की दुकान के बाहर दोनों तरफ लाइन लगने से जाम लग गया। पुलिस ने लोगों को सड़क किनारे खड़ा कर जाम खुलवाया। वहीं राहगीरों का कहना था कि हल्द्वानी की आधी जनता को शायद शराब का ही इंतजार था। राशन और दवा की दुकानों में भी इतनी भीड़ देखने को नहीं मिली, जितनी एक दिन में शराब की दुकान में लगी है।
बागेश्वर
वही बागेश्वर में भी शराब की दुकान के बाहर सुबह से ही भीड़ इकट्ठी हो गई दुकान खुलते ही भीड़ को काबू करना मुश्किल हो गया जिसके लिए पुलिस को डंडे का भी सहारा लेना पड़ा