दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर आयोजित दुनिया के सबसे बड़े कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भोपाल पहुंचे. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दीनदयाल उपाध्याय को पुष्पांजलि अर्पित की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में भीड़ जुटाने के लिये बीजेपी स्पेशल ट्रेन चलाई गई. पीएम ने कहा कि बीजेपी मानवता पर काम करती है्, 3 महापुरुषों महात्मा गांधी, रामनोहर लोहिया, दीनदयाल उपाध्याय को नहीं भूल सकते. ये लोग देश को नई ऊंचाइयों पर ले गए. पीएम मोदी ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति ख़त्म होनी चाहिए, क्योंकि इसकी वजह से सामाजिक ताना बाना ख़राब हुआ है. पीएम ने एमपी चुनाव का ज़िक्र करते हुए कहा कि राज्य मज़बूत होगा, तो देश मज़बूत होगा. वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के चुनावों की लहर सुनामी बनेगी और उसका असर 2019 के लोकसभा चुनावों में दिखेगा. पीएम के भोपाल दौरे का विरोध भी हुआ. जहां SC-ST ऐक्ट पर सरकार के रुख़ से नाराज़ सवर्ण लोगों ने टायर जलाकर पीएम के दौरे का विरोध किया. वहीं दूसरी ओर यूथ कांग्रेस ने काले गुब्बारे और रफ़ाल विमान के गुब्बारे उड़ाकर विरोध जताया. इस दौरान पुलिस से उनकी झड़प भी हुई. कई कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए.