अल्मोड़ा जिले के थाना देघाट क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला ने अपने पति, सास और अन्य ससुरालियों पर आरोप लगाया है कि वह उसके साथ मारपीट करते हैं। इस संबंध में महिला ने पुलिस में तहरीर दी है। थाना देघाट के भरसोली निवासी संगीता ने देघाट थाने में तहरीर दी। बताया कि जून 2013 में उसका विवाह विनय निवासी दिल्ली मॉडल टाउन से हुआ था। तब से पति उसके साथ मारपीट करते है। मानसिक प्रताड़ना देते हैं। मारपीट के साथ-साथ गला दबा कर और छत से फेंकने की धमकी देते हैं। पति की मां रुक्मणी, बहन और उसके परिवार वाले मारने की धमकी देते है। जमीन जायजाद के लिए उसे घर से निकालने के लिए बेटे के साथ मिलकर मारते है। नींद की गोलियां खाने के लिए उसे मजबूर किया।
हल्द्वानी- सालों ने मार डाला जीजा को पीटकर-पीटकर
उसे दो दिन में होश आया। 29 अप्रैल को फिर से मारपीट की। मोबाइल भी अपने पास रख लिया। 20 मई को पति उसे लेने आए। वह मासी के मंदिर में गई थी। बहन की बेटी भी साथ में थी। कार में उसके साथ मारपीट कर गला दबाया। उसे और परिवार वालों को मारने की धमकी दे रहे हैं। उसकी दो बेटियां है। उसकी आंगूठी और कान के टाप्स उतार लिए। महिला ने आरोप लगाया कि उसकी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ब्लेकमेल किया जा रहा है। देघाट थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने बताया कि मामले में पति समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।