कपकोट निवासी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का अरोप
कांग्रेस के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कपकोट हीरा सिंह कठायत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उनका वाहन देवसारी के सरकोट के समीप करीब दो सो मीटर खाई में गिर गया था। परिजनों ने इसे हत्या करार देते हुए थराली राजस्व पुलिस में तहरीर दी है। शव का पोस्टमार्टम कर उसे उनके गांव लाया जा रहा है। घटना के बाद समूचा कपकोट, कर्मी क्षेत्र शोक में डूब गया है।
कपकोट के कर्मी गांव निवासी प्रताप सिंह कठायत के बेटे हीरा सिंह 40 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। वह गत दिवस सोमवार को बागेश्वर से देवाल को रवाना हुए। शाम को करीब साढ़े छह बजे उनका वाहन देवसारी गांव के सरकोट के समीप करीब दो सौ मीटर गहरी खाई में गिर गया। घटना के बाद परिजन आनन-फानन में घटना स्थल पहुंचे।
पौड़ी में किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस की ग्रिफ्त में
उनके पिता ने राजस्व पुलिस थराली में हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी। पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर परिजन कपकोट रवाना हो गए हैं। पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने बताया कि मृतक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कपकोट थे। उनकी पत्नी राखी कठायत ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कपकोट में तैनात हैं। उनके पिता प्रताप सिंह कठायत कांग्रेस के नेता हैं। वह विधानसभा कपकोट से दो विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। मृतक अपने पीछे बेटा पवन, दीक्षु और बेटी पूनम को रोता-बिलखता छोड़ गए हैं। उनका अंतिम संस्कार कपकोट में सरयू तट पर किया जाएगा।