भोपाल: राज्य में सिरोंज के नजदीक ग्राम सांकला में रहने बाले एक युवक सोनू वंशकार के घर एक बच्ची ने जन्म लिया था. इस बच्ची के दोनों हाथ और दोनो पैर नहीं है. डॉक्टरों के मुताबिक बच्ची को ऐसी बीमारी है जो लाखों में से किसी एक को होती है.
इस बच्ची का सिर्फ सिर और धड़ के साथ जन्म हुआ है, हालांकि उसकी धड़कन बिल्कुल ठीक है और सांस लेने में भी किसी प्रकार की दिक्कत नही है. लेकिन जन्म के साथ ही हाथ पैर न होना लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है.
इस मामले में सिरोंज शासकीय राजीव गांधी चिकित्सालय के डाक्टर राहुल चंदेलकर का कहना है कि यह एक जन्मजात बीमारी है जो लाखों लोगों में से किसी एक मे देखी जाती है. इसे ट्रेट एमेलिया कहा जाता है. इसके पहले ऐसा बच्चे की ऑस्ट्रेलिया मे जन्म लेने की बात कही जा रही है.