राज्य में मंगलवार को कोरोना के नये 658 केस सामने आए। सबसे ज्यादा देहरादून में 248 केस आए। कुल 12 लोगों की मौत हुई। इसमें एक मौत देहरादून में 20 वर्षीय युवक की भी हुई। कुल कोरोना पॉजिटिव मौत का आंकड़ा 360 पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, 24 केस अल्मोड़ा, 14 बागेश्वर, छह चमोली, 23 चंपावत, 248 देहरादून,हरिद्वार 82,112 नैनीताल, नौ पौड़ी, 16 पिथौरागढ़, 11 रुद्रप्रयाग, 33 टिहरी, 56 यूएसनगर और 24 केस उत्तरकाशी में सामने आए।
नशे का शिकार ‘अर्चित’ ने कोरोनाकाल में जरूरतमंदों की मदद , राज्यपाल ने माफ कर दी सजा
कुल पॉजिटिव केस की संख्या 26,094 पहुंच गई है। रिकवरी 17473 मरीजों की हुई। 8184 एक्टिव केस अभी भी मौजूद हैं। 8655 जांच को भेजे गए। 13797 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
राज्य में डबलिंग रेट 23.15 दिन पहुंच गया है। रिकवरी रेट 66.96 प्रतिशत पहुंच गया है। संक्रमण दर 5.82 प्रतिशत पहुंच गई है। मंगलवार को 12 कोरोना पॉजिटिव की मौत हुई। इसमेंदो मरीज ऋषिकेश एम्स, चार दून अस्पताल, एक महंत इंद्रेश अस्पताल, दो सुशीला तिवारी हल्द्वानी और तीन मरीजों की बेस अस्पताल श्रीनगर में मौत हुई।