संदिग्ध परिस्थितियों में सिडकुल के कर्मचारी ने लगाई फांसी
रुद्रपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में सिडकुल के कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव कमरे में लटका मिला। वह किराए पर कमरा लेकर रहता था। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
उत्तराखण्ड में करोना से 20
वर्षीय युवक समेत 12 की
मौत
बुधवार मध्य रात्रि सिडकुल औद्योगिक आस्थान स्थित फैक्ट्री में कार्यरत भुवनेश्वर आयु 30 वर्ष पुत्र नंदी ठाकुर आदर्श कॉलोनी रुद्रपुर में किराए पर रहता था। बुधवार को वह ड्यूटी नहीं गया। उसके सहकर्मियों ने जब फोन किया तो उसने फ़ोन नही उठाया। जब उसने देर शाम तक फ़ोन नही उठाया तो सहकर्मियों को कुछ आशंका हुई। रात्रि लगभग 12 बजे वह कमरे पर पंहुचे तो कमरा अंदर से बंद था।
आवाज देने पर जब कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस दरवाजा खोल कर अंदर घुसी तो वह फांसी लगा लटका हुआ था। पुलिस ने उसको जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहा चिकित्सक ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। उसके सहकर्मियों ने भुवनेश्वर के परिजनों को सूचित कर दिया। परिजन इलाहाबाद से रुद्रपुर के लिए चल दिये थे।