कोरोना के मामले हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22,771 मामले सामने आए हैं जो अबतक का सर्वाधिक आंकड़ा है। शनिवार यानि चार जुलाई को देश में कोरोना के मामले 6,48,315 हो गए हैं।
वहीं, देश में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 18,655 पर पहुंच गया है। 24 घंटे में 442 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। लेकिन दूसरी तरफ कोरोना के ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, देश में अबतक 3,94,226 मरीज ठीक हो चुके हैं और 2,35,433 मरीज सक्रिय हैं।
स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक देश में कोरोना का रिकवरी रेट 60.80 फीसदी है। कोरोना के सक्रिय मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। आईसीएमआर के मुताबिक तीन जुलाई तक 95,40,132 लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है, जिसमें शुक्रवार को 2,42,383 लोग भी शामिल हैं।
एक जून से लेकर अब तक देश में कोविड-19 में 4,57,780 मामलों की तेजी आई है। पिछले 24 घंटों में 442 कोरोना मरीजों की मौत हुई है, जिसमें महाराष्ट्र के 198, तमिननाडु के 64, दिल्ली के 59, कर्नाटक के 21, गुजरात और पश्चिम बंगाल के 18, उत्तर प्रदेश के 14, राजस्थान के दस, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के आठ, पंजाब के पांच, हरियाणा, मध्य प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के चार, बिहार के तीन और असम और उड़ीसा के दो मरीज शामिल हैं।
देश में अबतक 18,655 मरीज कोरोना से हार चुके हैं, जिसमें सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए आंकड़ों के मुताबिक किस राज्य में कोविड-19 से कितने मरीजों की मौत हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 1,92,990, तमिलनाडु में 1,02,721, दिल्ली में 94,695, गुजरात में 34,600, उत्तर प्रदेश में 25,797, पश्चिम बंगाल में 20,488 और तेलंगाना में 20,462 है। इसके अलावा कर्नाटक में 19,710, राजस्थान में 19,052, आंध्र प्रदेश में 16,934, हरियाणा में 16,003 और मध्य प्रदेश में 14,297 कोरोना के मामले हैं। बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10,954, असम में 9,673, उड़ीसा में 8,106, जम्मू-कश्मीर में 8,019, पंजाब में 5,937, केरल में 4,964, छत्तीसगढ़ में 3,065, उत्तराखंड में 3,048, झारखंड में 2,695, त्रिपुरा में 1,525, गोवा में 1,482, मणिपुर में 1,310, हिमाचल प्रदेश में 1,033, लद्दाख में 1,001, पुडुचेरी में 802, नागालैंड में 539, चड़ीगढ़ में 457, दादर नागर हवेली और दमन और द्वीप में 257, अरुणाचल प्रदेश में 252, मिजोरम में 162, अंडमान और निकोबार में 116, सिक्किम में 102 और मेघालय में 62 है।