ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी से बीटेक कर रहे छात्र ने आज तड़के अपने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार दी 22 वर्षीय एक छात्र ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया पुलिस भी अभी इस बारे में कुछ दावा करने से इंकार कर रही है लेकिन प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ लग रहा है पुलिस के हाथ युवक के मोबाइल फोन लगा है
पंचेश्वर क्षेत्र रौसाल रोड में वाहन गिरा गहरी खाई में
जिसके व्हाट्सएप चैटिंग में उसने मृत्यु से पहले एक नंबर पर संदेश भेजे थे वैभव नामक इस युवक ने आधी रात को व्हाट्सएप पर संदेश भेजा कि समझ नहीं आ रहा कि दिल को गोली मारो या दिमाग को इसके बाद उसने फ्री लिखा तय कर लिया है दिमाग कोई गोली मारता हूं यही संदेश वैभव का अंतिम संदेश साबित हुआ रात तकरीबन 2:45 बजे उसके बगल में सोए छोटी बहन नमन की गोली के धमाके के साथ में खुली उसने जाकर देखा तो बड़ा भाई वैभव मगर मैं खून से लथपथ पड़ा मिला इतने में उनके मां-बाप कमरे में आ गए और अंतिम सांसे गिन रहे पेड़ों को तुरंत भीमताल चिकित्सालय ले जाया गया जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया
बता दें यह मामला कुछ इतालके मोरा गांव का है यहां रहने वाले इटावा के मूल निवासी विवेक शर्मा अपने परिवार के साथ यही मकान बनाकर अपना गेस्ट हाउस चलाते हैं उनके पास अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर भी है यही रिवाल्वर उनके जवान बेटे की मौत का हथियार साबित हुई हालांकि वैभव ने सुसाइड क्यों किया पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है लेकिन उसके मोबाइल पर छिपे व्हाट्सएप संदेश ने पुलिस को एक दिशा तो दे ही दी है